हीरे.... मोती. मैं न चाहूँ....., मैं तो चाहूँ..... संगम तेरा....
मैं तो तेरी.. सैयाँ, तू है मेरा ...
सैयां .....सैयां
तू जो छू ले प्यार से...., आराम से मर जाऊं....
आजा चंदा बाहों में.. तुझमें ही गम हो जाऊं, तेरे नाम में खो जाऊं
सैय्याँ ....सैय्याँ....
मेरे दिन ख़ुशी से झूमें गायें रातें
पल पल मुझे डूबाएं जाते जाते
तुझे जीते जीते हारूं ये प्राण प्राण वारूँ
तहे ऐसे में निहारूं, तेरी आरती उतारूं
तेरे नाम से जुडें है....., सारे... नाते
सैय्याँ ....सैय्याँ....
बनके माला प्रेम की, तेरे तन पे झड़ झड़ जाऊं, बैठूं नैय्या प्रीत की, संसार से... तर जाऊं
मैं तेरे प्यार से तर जाऊं
सैय्याँ ....सैय्याँ....
ये नरम नर्म... नशा है , बढ़ता जाए...
कोई प्यार से घुन्गातिया देता उठाये
अब बावरा हुआ है मन, जग हुआ है रोशन
ये नयी नयी सुहागन, हो गयी है.... तेरी जोगान
कोई प्रेम की पुजारन, मंदिर सजाये
सैय्याँ ....सैय्याँ....
हीरे.... मोती. मैं न चाहूँ, .....मैं तो चाहूँ..... संगम तेरा....
मैं न जानू, तू न जाने,
मैं तो तेरी, तू है मेरा ...
Post a Comment